भीलवाड़ा । बारिश शुरू होते ही प्रशासन की अव्यवस्थाएं भी सामने आने लगी है । शहर में कुछ देर की बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल दी । कई इलाकों में बारिश के बाद के हालात देखने को मिले जहां सड़के तलैया बन गई और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई । सड़को पर पानी बहने लगा । जिससे आने जाने वालों और वाहन चालको को खासी दिक्कत हुई । लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया । परिषद के वार्डो और बाजार में सड़को पर जल भराव पानी पानी हो गया कई जगह जाम के हालात बने तो कई वाहन चालक भी हादसे का शिकार होने से बचे । जलमग्न सड़को पर दौड़ते कई दो पहिया वाहन भी बंद पड़ गए जिससे वाहन चालको को खासी परेशानी हुई । सिवरेज होने के बाद भी शहर के यह हालात है तो ऐसी व्यवस्था का क्या काम । नालिया खुली है जो गंदगी से अटी पड़ी है जिस कारण सारा पानी सड़को पर आ गया बारिश पूर्व सही से सफाई अभियान चलाया जाता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नही होती । लेकिन प्रशासन ने इस और ध्यान केंद्रित नही किया ।