अचानक धंसी जमीन 2KM लंबे इलाके में आई दरारें ग्रामीण क्षेत्र में फैली सनसनी
बाड़मेर । बाड़मेर जिले में करीब 2 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में जमीन धंसने से दरारे आ गई है। मामला बाड़मेर जिले के नागाणा में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन इलाके का है। यहां मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (MPT) के वेल पैड (तेल के कुएं) नंबर 6 से 7 व 3 के बीच धंसी जमीन और दरार देखकर लोग हैरान हो गए। जिसको लेकर जिला प्रशासन, क्रूड ऑयल कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। जिला कलेक्टर निशांत जैन का कहना है कि टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। जानकारी के अनुसार नागाणा इलाके में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन का काम 15 साल से चल रहा है। कंपनी के अलग-अलग वेल पैड बने हुए हैं। सोमवार सुबह ग्रामीण वेल पैड नंबर 3 के नजदीक से निकल रहे थे। इस दौरान उन्होंने उसके पास धंसी जमीन, गड्ढे और दरार देखने पर प्रशासन को सूचना दी।
एडीएम बोले : वैज्ञानिकों की टीम जांच कर रही एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया- सूचना मिलते ही तहसीलदार, विकास अधिकारी और रेवेन्यू टीम को मौके पर भेजा। कंपनी के भू-वैज्ञानिक और हमारे विभाग के वैज्ञानिकों से पता करवा रहे है कि दरारें आने के पीछे कौन-सी वजह हो सकती है। जांच चल रही है। डेढ़-दो किलोमीटर एरिया में दरार आई हैं। दो से तीन जगह दरारें हैं। कहीं दरार ज्यादा है तो कहीं कम है। इसी दौरान दरारों से दूर रहने के निर्देश दिए गए ।
स्थानीय लोगों ने बताया
कौशलाराम खती ने बताया कि रविवार शाम को जोर से आवाज भी आई थी , लेकिन हमने देखा वेल पॉइंटो में काम चल रहा होगा , हमें डर लग रहा है। कोई दूसरी आपदा आए तो भाग जाएं। लेकिन, जमीन छोड़कर कहां भाग सकते हैं।
ग्रामीण सतीश टांक ने बताया कि में सुबह 9 बजे काम पर जा रहा था तभी सड़क पे बड़ी बड़ी दरारें दिखाई दी जिसको लेकर में भी हैरान हो गया , दरारें देखते देखते में 1 किलोमीटर तक चला तो काफी लंबी दरारें देखने को मिली , फिर मेने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी मौके पे ग्रामीण इकट्ठे हुए । इसी दौरान इधर प्रशासन ने लोगों को दरारों वाली जगह से दूर रहने के निर्देश भी दिए हैं।