Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दमनीष जीनगर की घातक गेंदबाजी से बाड़मेर टीम 39 रनो में रोका

मनीष जीनगर की घातक गेंदबाजी से बाड़मेर टीम 39 रनो में रोका

उदयपुर।स्मार्ट हलचल|षष्टम कोरोना वारियर्स स्मृति राज्य स्तरीय नर्सेज एवं पेरामेडिकल क्रिकेट प्रतियोगिता – 2025 अजमेर में आयोजित की जा रही हैं। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि दूसरे मैच में डेजर्ट बाड़मेर ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मनीष जीनगर ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर कर, तीन रन देकर ओवर हैट्रिक करते हुए डेजर्ट बाड़मेर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए ,निर्धारित 10 ओवर में 39 रनों पर रोक दिया। पीयूष शर्मा ने एक और गौरव पंडिया ने शानदार दो विकेट लिए। इसके जवाब में आरएनटी स्पोर्ट्स क्लब ने 3.4 ओवर में प्रशांत सोनी ने 12 रन, मनीष जीनगर ने 11 व गौरव सिंह राठौड़ ने 5 रन बनाकर मैच आसन जीत लिया।मैन आफ मैच मनीष जीनगर को दिया गया।

आरएनटी स्पोर्ट्स क्लब उदयपुर का तीसरा मैच धोलपुर टाइगर्स के साथ खेला गया।धोलपुर ने निर्धारित 10ओवर में 7 विकेट खोकर 73 रन बनाए। आरएनटी स्पोर्ट्स क्लब उदयपुर के सलामी बल्लेबाज प्रशांत सोनी व गौरव सिंह राठौड़ ने 5.5 ओवर में 77 रन बनाकर आसन मैच जीत लिया । प्रशांत सोनी ने एक छक्के व दस चोके के बदौलत 50 रन बनाए। गौरव सिंह राठौड़ ने तीन चोके के बदौलत 18 रन बनाकर टीम को आसन जीत दिलाई। मैन आफ मैच का पुरस्कार प्रशांत सोनी को दिया गया। टीम कप्तान गुलाम नबी,उप कप्तान प्रशांत सोनी, भोम सिंह, सचिन वैष्णव, दिलीप यादव, हंसराज, प्रवीण चरपोटा सहित सभी खिलाड़ियों ने बताया कि सभी टीम भावना से खेले जिससे लगातार तीनो मैच जीते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES