काछोला 10 सितंबर -स्मार्ट हलचल/काछोला क्षेत्र से निकलने वाली बनास नदी में उफ़ान के चलते गाँवो को जोड़ने वाली काछोला कोटड़ी,पारोली,कंकरोलिया घाटी पुलिया पानी मे डूब चुकी हैं, जिससे गाँवो में आवागमन कट चुका है ।क्षैत्र में हो रही लगातार बारिश और बनास नदी के बढ़ते जलस्तर और सम्भावित हादसों से बचने को लेकर काछोला थानाधिकारी श्रद्धा पचौरी ने चोहली गांव से राजगढ़, ककरोलिया घाटी से थलकलां ओर आसावरी से चेनपुरा मार्ग की पुलियाओं पर बेरिकेट्स लगा कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया और इन मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहनचालको ओर ग्रामीणों को समझाइश कर अन्य मार्ग पर भेजा जा रहा हैं।बनास नदी पर इन तीनों पुलिया पर दो-तीन फिट तक पानी का बहाव चल रहा हैं।जो आगामी दिनों में ओर भी बढ़ने की संभावना हैं।