सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बसंत पंचमी के साथ बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है । ऋतु के आगमन के पूर्व प्रकृति उसकी स्वागत की तैयारी में लग जाती है । बसंत का प्रतीक पीले रंग को माना जाता है । खेतों में फैले सरसों के फूल मानो बसंत के दूत के रूप में उपस्थित हैं । वहीं सवाईपुर कस्बे में एक खेत में अफीम ( काले सोने ) पर खिलें फूल मानों बसंत के स्वागत को आतुर होकर खिले फूल ।।