Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बसंत पंचमी प्राचीन भारतीय परंपरा का पावन उत्सव : आंजना

बसंत पंचमी प्राचीन भारतीय परंपरा का पावन उत्सव : आंजना

*बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा कर आंजना ने करवाया बच्चों को भोजन*

निंबाहेड़ा 23 जनवरी, 2026

स्मार्ट हलचल| बसंत पंचमी के अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने डांक बंगला रोड स्थित जनता मैदान के समीप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा उपरांत पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भोजन प्रसाद करवा धर्मलाभ लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी प्राचीन भारतीय संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व है, जो ज्ञान, विद्या, कला और संस्कारों का प्रतीक है। मां सरस्वती की आराधना से जीवन में विवेक, सद्बुद्धि एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा को जीवन का आधार बनाते हुए नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा कहा कि ऐसे पर्व नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। विद्यालय परिवार ने आंजना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का उपर्णा ओढ़ा स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक मनोज पा, केली कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, पूर्व पार्षद राजेश सांड, धर्मचंद राव सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES