Homeभीलवाड़ाबसंत पंचमी पर दादू वाणी जी की विशाल शोभायात्रा

बसंत पंचमी पर दादू वाणी जी की विशाल शोभायात्रा

जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा/स्मार्ट हलचल। उपखण्ड सर्किल के सरदारनगर ग्राम स्थित दादु द्वारा से बुधवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दादु वाणी जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई
संत शान्ति दास महाराज ने बताया कि सरदारनगर में बसंत पंचमी महोत्सव बाबा श्री श्री 108 श्री शिवराम दास जी महाराज एवं पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 बाबा मोहन दास जी महाराज की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है जिसमें दादू द्वारा के महंत श्री रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में देश भर के अनेक संत महापुरुषों व समस्त शिष्य जनों का समागम होता है।
गुरुवार,8 फरवरी को दादू पंथ संप्रदाय आचार्य प्रवर स्वामी श्री ओम प्रकाश दास जी महाराज का पदार्पण के साथ इस सप्त दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ इस दौरान नित्य संत श्री परमानंद दास जी महाराज (श्री दादू दयाल फौजी बाबा आश्रम समलेटी) के मुखारविंद से श्री भक्तमाल कथा आयोजन किया जा रहा था जिसकी मंगलवार रात्रि पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ
बुधवार को प्रातः 9.15 बजे सरदारनगर गांव स्थित दादूदयाल आश्रम से बैंड-बाजों के दादु वाणी जी की शोभायात्रा शुरू हुई जो कि शोभायात्रा के आगे आगे दुर्गा शक्ति अखाड़े की बालिकाओं द्वारा अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए चल रही थी शोभायात्रा कुमावत मोहल्ला, रावला चौक, जोशी मौहल्ला, गाडरी मौहल्ला, चारभुजा मंदिर , चक्की चौक सहित अन्य स्थानों से होते हुए पुन दादु द्वारा पहुंची इससे पूर्व शोभायात्रा में शामिल हरिबोल प्रभात फेरियो के दल में शामिल महिला पुरुष भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा में शामिल जन समुह का ग्राम वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा एवं फल वितरित कर के स्वागत किया गया दोपहर बारह बजे शोभायात्रा द्वारा पहुंची जिसके पश्चात
संत श्री श्री दादू दयाल जी महाराज की महा आरती के पश्चात विशाल भंडारे में समस्त भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण की।
इस कार्यक्रम में महंत हरि किशन दासमहाराज (समलेटी),महंत रामेश्वर दास महाराज(मैवदा कलां),महंत रामदास महाराज(पाखर),महंत शिव चेतन(कदमा),
महंत राम लखन दास महाराज(मालपुरा),
महंत भगवान दास महाराज,
महंत माधव दास महाराज(आंधी)
महंत गणपत दास महाराज(मारवाड़)
महंत गोपाल दास महाराज(उदलपुरा)
महंत सुखराम दास महाराज
(बावन ),संत रामपाल दास महाराज ,संत राम सेवक दास महाराज सहित कई संत महापुरुषों एवं दादू सेवा संस्थान के सदस्य व भक्तजन रामप्रसाद कुमावत,शंकर कुमावत,दिनेश माली,सुरेश जाट, केशू तेली गोपाल कुमावत,संपत माली,कन्हैयालाल जोशी,जगदीश कुमावत,तरुण सिंह, रामजस कुमावत, जमनालाल कुमावत, प्रहलाद कुमावत, लादू लाल तेली, व समस्त ग्रामवासियों सहित बाहर से पधारे हुए सभी श्रद्धालुजन हजारों की संख्या में उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES