बसन्त पंचमी पर रैणी मुख्यालय पर होगा” शिक्षा पाओ ज्ञान-बढ़ाओ प्रतियोगिता”पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
नागपाल शर्मा
(अलवर):- स्मार्ट हलचल/रैणी उपखंड मुख्यालय पर बसंत पंचमी के अवसर पर सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा 25 दिसंबर 2023 को आयोजित शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता में कक्षा 06 से 12वीं तक मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार के साथ अन्य सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन बसन्त पंचमी के दिन 14 फरवरी 2024 बुधवार (समय दोपहर 12:30 बजे ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैणी में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम रैणी गौरव मित्तल होंगे। साथ ही स्कूलों के प्रिंसिपल, स्टाफ,अभिभावक ग्रामीण स्थानीय टीम सोच बदलो गांव बदलो के सदस्य एव अन्य सभी आगंतुक उपस्थित होंगे।