विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती चित्र पर ओढाई चुनरी
काछोला 14 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया प्राथमिक विद्यालय में बसंत पंचमी पर विद्यार्थियों ने देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी दिन वह हाथों पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं। जिसको लेकर विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती के चित्र पर चुनरी ओढाई और पुष्पांजलि अर्पित की। शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और देवी काली भी प्रसन्न होती हैं।वही शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कहा कि माँ सरस्वती आप सभी के जीवन मे अक्षर,स्वर,ज्ञान की अधिष्ठार्थी देवी सुख,समृद्धि,व वैभव से आच्छादित रखे।इस अवसर पर पीईईओ विजयलक्ष्मी मीणा,जगदीश मंत्री,संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज,पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली सहित आदि उपस्तिथ थे।
क्षेत्र के धामनिया स्कूल में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।