जे पी शर्मा
बनेड़ा- निकटवर्ती सरदारनगर ग्राम में स्थित दादू द्वारा में पांच दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव का आगाज बुधवार को हुआ महोत्सव के अवसर पर दादू द्वारा पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है
सरदारनगर स्थित दादू द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव स्वर्गीय महंत बाबा मोहनदास जी तपस्वी के मार्गदर्शन में महंत रामदास महाराज के पावन सानिध्य मैं
10 से 16 फरवरी तक रात्रि 8 से 11बजे तक भक्तमाल कथा का आयोजन होगा साथ ही दादू वाणी का पाठ एवं 15 फरवरी को विशाल भजन संध्या एवं
16 फरवरी को श्री दादू वाणी जी की विशाल शोभायात्रा दादू द्वारा से आरंभ होकर गांव के मुख्य बाजार से होते हुए वापस दादू द्वारा में संपन्न होगी दोपहर 1:00 बजे श्री दादू वाणी जी की महा आरती होगी बाद में बाहर से आए हुए भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया जाएगा