Homeराजस्थानअलवरबसंती लाल कालू लाल सालेचा गौशाला में 5 लाख की लागत से...

बसंती लाल कालू लाल सालेचा गौशाला में 5 लाख की लागत से हो रहा गौ माता के लिए टीन शेड निर्माण

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी|रोड पर भटकती, भूख-प्यास से व्यथित बेसहारा गौ माताओं को जीवनदान एवं अभयदान प्रदान करने के लक्ष्य को लेकर अनुकंपा फाउंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण एवं पुनीत पहल की जा रही है।
दिसंबर माह में सेठ बसंतीलाल कालूलाल सालेचा गौशाला, बिस्तुनिया, भवानी मंडी, जिला झालावाड़ में 200 गौ माताओं को शरण प्रदान करने का संकल्प लिया गया है।

इन 200 गौ माताओं को सुरक्षित आश्रय देने हेतु लगभग ₹5,00,000 की लागत से विशाल टिन शेड निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।
आज इस निर्माण कार्य का शुभारंभ पुणे चिंचवड़ निवासी साबद्रा परिवार की वीर माताजी, वीरांगना, सुष्राविका रत्न श्रीमती प्रमिला जी साबद्रा के कर-कमलों द्वारा नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ विधिवत उद्घाटन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर
अनुकंपा फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री ओमप्रकाश जैन,

अनुकंपा आश्रम की डायरेक्टर श्रीमती उषा जैन परमार
सहित अनेक गणमान्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अध्यक्ष कालु लाल सालेचा, सरपंच मदन सिंह राठौड़,रण सिंह, शैतान मल सालेचा, शंकर सिंह,कचरू सिंह, कुशाल सिंह, आदि उपस्थित रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES