Homeभीलवाड़ाबसन्त की बड़ी सवारी सांयकाल निकलेगी आज

बसन्त की बड़ी सवारी सांयकाल निकलेगी आज

बसन्त की बड़ी सवारी सांयकाल निकलेगी आज
प्रतिदिन सुबह-शाम विभिन्न श्रृंगार में वैकुंठ भगवान की सवारी
5 अप्रेल को होगा समापन

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थ पुष्कर के रमा बैकुंठ नए रंग जी के मंदिर में ब्रह्मोत्सव अंतर्गत प्रतिदिन भगवान की गाजे बाजे के साथ कस्बे में भव्य सवारियाँ निकाली जा रही है ।
बसन्त की बड़ी सवारी सोमवार को भव्य सजावट के साथ विभिन्न मनमोहक झांकियों के साथ नगर में भगवान को भ्रमण कराया जाएगा । इस मौक़े पर भगवान भक्तों के साथ बसन्त खेलगे। भक्तों पर केसरिया रंग लगायेंगे । सवारी में भाग लेने के लिए दूर दराज़ गाँवों से श्रद्धालु आते हैं ।
मंदिर के प्रबंधक सत्यनारायण रामावत के अनुसार ब्रह्मोत्सव में प्रतिदिन सुबह शाम भगवान की विशेष श्रृंगार के साथ कस्बे में सवारी निकाली जा रही है ।
बसंत की बड़ी सवारी में स्थानीय लोगो द्वारा जगह जगह सड़कों पर रंगोली बनाकर और भगवान की अगवानी कर आरती उतारकर सवारी का स्वागत करते हैं ।बसंत की बड़ी सवारी सोमवार को शाम 5 बजे मंदिर प्रांगण से रवाना होगी जो वराह घाट चौक ,बद्री घाट,गऊघाट ,हलवाई गली कुम्हारों का मोहल्ला, होली का चौक होती हुई रात्रि में पुनः मंदिर पहुंचेगी। मंगलवार को सुबह कदम्ब वाहन शाम को गज वाहन की सवारी निकाली जाएगी बुधवार को जलविहार और शाम को अश्व (घोड़ा) वाहन व4 अप्रैल को सुबह पालकी में और शाम को पूण्य कोटि 5 अप्रैल को सुबह पुष्य योग और शाम को पुष्प विमान में भगवान के साथ सवारी निकाली जाएगी। जिसके साथ ही ब्रह्मोत्सव का समापन होगा ।

RELATED ARTICLES