गुरला (बद्री लाल माली ) ग्राम पंचायत गुंदली के बासड़ा ग्राम में दिपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम हुआ में समाज जिसमें मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया गया व जिसमें बासड़ा के गुर्जर समाज के पंच युवा साथी कुर्तियों को बंद करने का फैसला लिया गया जिसमें समाज में मृत्यु भोज में एक टाइम एक मिटाई ओर मृत्यु भोज में कपड़ा बंद शादी में डीजे बंद ओर करने का फैसला लिया गया है बासड़ा के सभी पंच पटेल युवा साथी ने एक अच्छी पहल की और समाज के कुरीतियों को खत्म करने का फैसला लिया समाज में शिक्षा में भी बढ़ावा देने की बात की बेठक में गुर्जर समाज के सभी सदस्य मोजुद थे।