24 साल पूर्व आवंटित की गई ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि आज तक विकसित नहीं
शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकड़ी। केकड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंदीराम सोमाणी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को ज्ञापन सौंपकर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए पूर्व में आवंटित की गई भूमि को विकसित करने व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के व्यापारियों को भूखण्ड आवंटित करने की मांग की है। केकड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य यहां अजमेर रोड़ तेजाजी मंदिर परिसर में एकत्रित हुए तथा वहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे तथा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सन् 1998 में तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा यहां अजमेर रोड़ पर कॉलेज के निकट ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 50 बीघा भूमि आवंटित की गई थी लेकिन आज तक इसे विकसित नहीं किया गया। ज्ञापन में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आवंटित भूमि पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने तथा ट्रांसपोटर्स, मैकेनिक एवं ऑटोमोबाइल के व्यापारियों को भूमि आवंटित करने के लिए पूर्व में भी कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा भी ट्रांसपोर्ट नगर के लिए खसरा संख्या 102/2/2 की भूमि को 2006-07 में लेवलिंग करवाकर ट्रांसपोर्ट नगर का नक्शा बनवाकर उस 50 बीघा जमीन को चिंन्हित उसमें चारों ओर ट्रांसपोर्ट नगर के बोर्ड लगवा दिए गए थे। वहीं नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में 3 फरवरी 2012 के एजेंड़ा प्रस्ताव संख्या 16 में ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि आवंटन पर मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्कालीन विधायक डा. रघु शर्मा द्वारा शीघ्र कार्य करवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में अजमेर-कोटा मार्ग पर फोरलेन व डिवाईडर निर्माण का कार्य चल रहा है इस सड़क मार्ग के दोनों ओर ट्रांसपोटर्स, मैकेनिक, ऑटोमोबाइल के व्यापारियों की दुकाने है। फोरलेन का कार्य चलने की वजह से दुकानों के सामने बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए है जिसकी वजह से कारोबार करने वाले व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर विकसित होने से सैंकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं शहर के बीच दुकानदारों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। अतः शीघ्र ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित कर उसे विकसित कराया जाए। ज्ञापन देने के दौरान अध्यक्ष आनंदीराम सोमाणी सहित बद्रीप्रसाद बसेर, मेहरबान, द्वारका प्रसाद, चांदमल, किशोर, मोहम्मद असलम, अनिल बसेर, हुकमसिंह, गौरीशंकर, मुकेश माली, जानकीलाल, रमेश नायक, सत्यनारायण चौधरी, ज्ञानप्रकाश राठी, लालाराम माली, गणेश माली, भागचंद नायक सहित कई लोग मौजूद थे।