Homeभीलवाड़ाबासिटा धोभी समाज के सम्मान समारोह में 110 प्रतिभाओं का किया सम्मान

बासिटा धोभी समाज के सम्मान समारोह में 110 प्रतिभाओं का किया सम्मान

गुलाबपुरा, सीपी जोशी

गुलाबपुरा । अखिल भारतीय बासिता समाज द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।गुलाबपुरा के देवनारायण मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम अखिल भारतीय बसिठा समाज बदनोरा सेवा समिति अटला जी तस्वारिया के बैनर तले 110 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनराज गुर्जर पूर्व पालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल प्रधानाध्यापक गांधी विद्यालय रहे। बासिटा धोबी समाज द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम स्थानीय देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित हुआ । जिसमें समाज की 106 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिन्ह, फाइल फोल्डर और दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि धनराज गुर्जर व प्रधानाध्यापक सत्यनारायण अग्रवाल ने प्रतिभाओं का सम्मान किया।
अतिथियों द्वारा प्रतिभावान अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट हॉकी खिलाड़ी दीपक धोबी का विशेष सम्मान किया गया। बदनोरा सेवा समिति अध्यक्ष प्रवीण कोटिया, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दिल्लीवाल, सचिव संजय खैरथल, सह सचिव घनश्याम झडोतिया सहित समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संपत व भंवरलाल सांमरिया द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -