राजेश कोठारी
करेड़ा। विद्या भारती द्वारा आयोजित राजस्थान क्षेत्र की 14 वर्ष बास्केटबॉल प्रतियोगिता सुजानगढ़ चूरू में आयोजित हुई। जिसमें करेडा ने पलसाना को हराकर खिताब जीता। उक्त जानकारी देते हुए कोच राजेन्द्र सरगरा ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आदर्श विद्या मंदिर करेडा व पलसाना के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में करेड़ा ने पलसाना को 50/ 52 से हराया वहीं अब ये टीम अखिल भारतीय स्तर पर ग्वालियर में भाग लेगी । वहीं खिताब जीत कर करेडा लौटी टीम व टीम प्रभारी का स्वागत किया गया ।


