राजेश कोठारी
करेड़ा। जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय करेड़ा ने सेन्ट्रल अकैडमी को हराकर खिताब जीता। उक्त जानकारी देते हुए कोच राजेन्द्र सरगरा ने बताया कि जिला स्तरीय ( 19 ) वर्ष बास्केटबॉल प्रतियोगिता माहेश्वरी पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा में आयोजित हुई जिसमें फाइनल मैच रोमांचक मुकाबले में करेड़ा ने सेन्ट्रल अकैडमी को 72/ 51 से हरा कर फाइनल का खिताब जीता फाइनल का खिताब जीतते ही सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जीत का जमकर जश्न मनाया। इस दौरान मैनेजर साजिद अंसारी, शारिरिक शिक्षक अल्ताफ हुसैन, शिक्षक विजय सरगरा उपस्थित थे ।