सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर प्रखंड की बैठक आंजन धाम मंदिर में सम्पन्न हुई जिसमें न्यू कार्यकरणी से सभी परिचय हुए ओर आगे के कार्य की रूप रेखा तैयारी की ओर सभी सदस्य ने मिलकर शपथ ली संगठन को मजबूत बनाएंगे । बजरंग दल बदनोर के संयोजक सरदार सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई, कार्य करणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे मिलन केंद्र प्रमुख दिनेश माली, सह मिलन केंद्र प्रमुख धर्म सिंह रावत, महावीर प्रजापत, गो रक्षा प्रमुख नरेंद्र सैनी, नरेंद्रसिंह, कुलदीप सिंह, गोविंद माली, धीरज सिंह, प्रद्युम्न सिंह, कन्हैया लाल, जीवन गुर्जर,राकेश शर्मा, पुखराज, किशन,सुनील सिंह, पवन, जगदीश समस्त, सदस्य शामिल हुए ।