Homeराष्ट्रीयपंजाब के बठिंडा के सबसे बड़े मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की घटना...

पंजाब के बठिंडा के सबसे बड़े मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत

जाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के फायरिंग हुई है। गोलीबारी की घटना में चार जवानों की मौत की पुष्टि हुई है। गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। घटना को क्यों अंजाम दिया गया, इसका पता नहीं चल सका है। आला अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

पंजाब के बठिंडा में स्थित मिलिट्री स्टेशन बुधवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा उठा। तड़के साढ़े चार बजे करीब अचानक गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी में आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। गोलीबारी की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। छावनी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है।

पंजाब के भटिंडा पुलिस के मुताबिक मिलिट्री स्टेशन के अंदर गार्ड रूम में यह घटना हुई है. अब तक पुलिस को जो जानकारी मिली है. किसने गोली चलाई यह अभी जांच का विषय है. अब तक की जांच के मुताबिक आर्मी के सरकारी हथियार से ही गोली चली. सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही किसने गोली चलाई इसकी भी तफ्तीश जारी है.

कुछ दिन पहले गायब हुई थी एसॉल्ट राइफल

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह हमला आपसी टकराव के चलते हुआ है. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि पुलिस लगातार अंदर जाने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन 4 लोगों की मौतें हुई हैं. वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इन्सास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला सादे कपड़े में था. लापता हथियार की तलाश जारी है.

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सेना के अधिकारी

बठिंडा फायरिंग मामले में पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ मिलिट्री के अफसरों के फोन पर बातचीत की. इस पूरे घटनाक्रम के साथ-साथ कानून व्यवस्था पर बातचीत हुई है. पुलिस सूत्रों की माने तो आज सीनियर अफसर मिलिट्री ऑफिसर के साथ मीटिंग कर सकते हैं. पुलिस के पुख्ता सूत्रों के मुताबिक हालांकि ज्यादा चीजें पंजाब पुलिस के साथ फिलहाल शेयर नहीं की गई हैं.

बठिंडा पुलिस ने आतंकी हमले से किया इनकार

बठिंडा के एसएसपी गुरमीत खुराना ने कहा कि ये टेरर अटैक नहीं है. न ही पैनिक होने की कोई बात है. मौके पर हमारी टीम मौजूद है. हमले की जांच की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में हैं. ये आर्मी का अंदरूनी मसला है. हम आर्मी से लगातार संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक एनएसजी अभी बठिंडा नहीं जाएगी. सेना ने फिलहाल एक प्रेस नोट के माध्यम से घटना की जानकारी दी है. हालांकि यह भी बात सामने निकल कर आई है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है.

पंजाब में हाई अलर्ट जारी

मौके पर सेना के अधिकारी मुआयना कर रहे हैं और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.उधर पंजाब में घटना के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और केंद्रीय एजेंसियों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय किया गया.दि ट्रिब्यून की एक ताजा रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि सैन्य क्षेत्र को सील कर दिया गया और तलाशी अभियान जारी है. रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय के अलावा, पुलिस और सहयोगी एजेंसियों को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -