बाइक सवारों से मारपीट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पीटा
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक बाइक सवार से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और नहीं देने पर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि राकेश पुत्र नारायणलाल बरोड निवासी रीछा फलाया मछलैया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह और उसका साथी सोहन पुत्र धुलजी मीणा निवासी मछलैया दोनों बाइक लेकर अहमदाबाद गुजरात से रीछा अपने घर आ रहे थे। रात करीब 10 बजे डूंगरपुर पुराना बस स्टैंड आए। नाश्ता कर आगे जाने के लिए निकले थे। उसी समय 2 बदमाश आए और उनकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। जिससे उसे चोट आई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी कमलेश (23) पुत्र बाबूलाल हड़ात निवासी छैला खेरवाड़ा थाना सदर और राजेंद्र (36) पुत्र गोविंद आमलिया मीणा निवासी रेटा जुड़ा पुलिस थाना रामसागड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले ने दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है।