रोपां:- 15 सितम्बर बावड़ी विद्यालय की छात्रा सुहानी जांगिड़ का राज्य स्तर पर चयन हुआ है । शिक्षक बालकृष्ण मालू ने बताया कि बावड़ी शहीद काना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सुहानी जांगिड़ का राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।