सांवर मल शर्मा
आसींद 21 मार्च । उपखण्ड क्षेत्र आसींद की रघुनाथपुरा पंचायत के झालरा गांव के नव निर्मित
बावड़ी वाले भैरूनाथ मंदिर पर होने वाले यज्ञ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार सायं को शुभ वेला में यज्ञ शाला का शिखर मंडप विधि विधान से पूजा अर्चना यज्ञाचार्य पंडित गोपाल शास्त्री ने करवाया। यज्ञ समिति के ट्रस्टी गौतम चावत ने यज्ञ की पूर्ण जानकारी देते हुए यज्ञ शाला के निर्माण से सम्बंधित तैयारीयों के बारे में बताया। बेंगलोर में दिनेश चावत अपनी पूरी टीम सहित पीले चावल सहित आमंत्रण पत्रिका विशेष मनुहार से दे रहें है।उक्त यज्ञ कार्य के लिए सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सिंह,जगरूप, मंदरुप, शेरू बन्ना, लादू भोपाजी, नारायण मोटर, भोन्नी सिंह, जीतू बन्ना, गोरधन लाल सहित पुरे ग्रामवासी जुटे हुए है।आगामी चैत्र नवरात्री में 9 से 15 अप्रेल तक आयोजित होने वाले विशाल प्रतिष्ठा महोत्सव में बाबा भैरव नाथ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर शिखर कलश, ध्वजा दंड स्थापना एवं 21 कुण्डीय यज्ञ महोत्सव के साथ रात्री में भजन संध्या सहित अनेक कार्यकर्मो का आयोजन होगा।दूरभाष माध्यम से दिनेश चावत ने जानकारी दी की अभी तक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, गुजरात, मध्यप्रदेश, मुंबई, चैन्नई, सूरत, अहमदाबाद में निमंत्रण पत्रिका का न्योता घर घर तक पहुँचाया। मंदिर पुजारी नन्द लाल हाकला, रोशन महाराज, अनिल सहित कई लोग उपस्थित रहें।
फोटो केप्सन मंदिर परिसर में बनी यज्ञ शाला के शिखर का पूजन करते हुए भक्तगण


