चार महीनों से सड़क का कार्य हुआ ठप गांव के ग्रामीण परेशान
स्मार्ट हलचल /गोसाई राम गर्वा
बायतु । बायतु उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुतरोणी मेघवालो की ढाणी वीरेंद्र नगर में नई सड़क बनवाने का कार्य शुरू किया था । पुरानी कच्छी सड़क को हटाकर नई बनाने के लिए लगभग नवम्बर महीने में काम शुरू किया था। काम चलते चलते बीच में रोक दिया । चार महीने होने के बाद भी कार्य पुनः शुरू नही किया । कच्ची सड़क को हटाकर मिट्टी डाली गई जिसे गांव में दो पहिया वाहन और पैदल पहुंचना भी मुश्किल हो गया है । बच्चो के स्कूली टेम्पो भी रुक गए हैं , आए दिन ग्रामीण सरपंच को सूचना देते रहे लेकिन कोई सुनाई नही हुई । इन भीषण गर्मी में गांव के सड़कों का नाम निशान मिटने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
नेता चुनाव जीतने के बाद उन्होंने उस सड़क की ओर मुंह मुड़कर भी नहीं देखा। लेनिक हाल यह है कि गर्मी के मौसम में पानी की टंकी भी लाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रुका हुआ कार्य पुनः शुरू किया जाए।