Homeभीलवाड़ाबाबा के वेश में आया लूटेरा, आंखों में मिर्ची डाल कर जेवर...

बाबा के वेश में आया लूटेरा, आंखों में मिर्ची डाल कर जेवर ले भागा

राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे के उप खंड कार्यालय से महज 100 मीटर दूर लूट की वारदात हो गई दिन दहाड़े बाबा के वेश में आया लूटेरा एक युवक की आंखों में मिर्ची डाल कर गले से सोने के मादलिये व अन्य आभूषण ले भागा एकाएक हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार मेवासा निवासी पारस मल गुर्जर जैन समाज के पावनधाम पर कार्य करता है सोमवार सुबह वहां काम कर रहा था उस दौरान एक कार उसके पास आकर रूकी उसमें से एक व्यक्ति जो बाबा के रूप में वेश धारण किया हुआ था जो बाहर निकला और पारस की आंखों में मिर्ची डाल कर गले में पहनें चार सोने के मादलिये व चार सोने के मोती काटकर कार में बैठ कर फरार हो गया लूटेरे ने लूट इतनी फुर्ती से की कि उसको संभलने का मौका ही नहीं मिला । वहीं दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दशहत का माहौल है वहीं लोगों का कहना है कि आमजन दिन में ही सुरक्षित नहीं है तो रात में कैसे सुरक्षित रहेंगे लोगों ने पुलिस प्रशासन से गस्त मजबुती के साथ बढ़ाने की मांग की है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES