Homeस्पोर्ट्सऋषभ पंत पर BCCI का एक्शन,24 लाख रुपये का जुर्माना,BCCI's action on...

ऋषभ पंत पर BCCI का एक्शन,24 लाख रुपये का जुर्माना,BCCI’s action on Rishabh Pant

: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 अप्रैल यानी कि बुधवार को विशाखापट्टनम के मैदान पर चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन ने पहले ओवर से ही दिल्ली के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। सुनील नरेन के अलावा अंगकृश रघुवंशी भी इस मुकाबले में छाए रहे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में तो टीम ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया। इस मैच में दिल्ली को 106 रनों से हार मिली। वहीं, अब बीसीसीआई ने पंत पर बड़ा एक्शन भी ले लिया है।ऋषभ पंत पर BCCI का एक्शन

ऋषभ पंत पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के चलते एक्शन लिया है। ये इस सीजन में दूसरा मौका है जब स्लो ओवर रेट के चलते ऋषभ पंत पर जुर्माना लगा है। इस बार बीसीसीआई ने उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, पिछले मैच में ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। पंत की कप्तानी में दिल्ली की इन दोनों ही मैचों में नियमित समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई। वहीं, इस बार पंत के साथ-साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।

पंत पर मंडराया बैन का खतरा!

स्लो ओवर रेट के नियम के मुताबिक, पहली बार ये गलती किए जाने पर कप्तान पर सिर्फ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। अगर सीजन में दूसरी बार ये गलती होगी है तो कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगता है। टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया जाता है। वहीं, तीसरी बार यह गलती करने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये के साथ एक मैच का बैन लगाया जाता है, इसके साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाता है। ऐसे में पंत इस सीजन में दो बार ये गलती कर चुके हैं, अगर वह एक बार और स्लो ओवर रेट में फंसते हैं तो उन पर 1 मैच का बैन लग सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स को रखना होगा ध्यान

स्लो ओवर रेट नियम के तहत टीम को 90 मिनट में 20 ओवर खत्‍म करने होते हैं। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर डालने के लिए 2 घंटे का समय लिया था। वहीं, सीएसके के खिलाफ टीम तय समय से 3 ओवर पीछे चल रही थी। यही वजह से आखिरी 2 ओवर में टीम को 4 की जगह 5 फील्डर 30 गज के सर्कल के अंदर रखने पड़े थे।

 

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES