Homeभीलवाड़ाहनुमान जी को लगेगा 3100 किलो काजूकतली का महाभोग, हनुमान जयंती की...

हनुमान जी को लगेगा 3100 किलो काजूकतली का महाभोग, हनुमान जयंती की तैयारिया शुरू

भीलवाड़ा, 27 मार्च। भगवान राम के अनन्य भक्त श्री हनुमानजी महाराज की जयंति पर भीलवाड़ा शहर में मुख्य डाकघर के नजदीक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर होने वाले दो दिवसीय आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। हनुमान जयंति पर ये आयोजन 22 एवं 23 अप्रेल को मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में होंगे। हनुमान जयंति पर प्रसाद पाने के लिए उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस वर्ष 3100 किलो काजू कतली का महाभोग लगाया जाएगा। पिछले वर्ष 2500 किलो काजूकतली का महाभोग लगाया गया था। राजस्थान में हनुमान जंयति के अवसर पर किसी भी मंदिर में लगाया जाने वाला यह सबसे बड़ा महाभोग माना जा रहा है।

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के ट्रस्टी महावीरप्रसाद अग्रवाल एवं रमेश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है एवं भक्तों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 22 अप्रेल को हनुमानजी महाराज की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। रात 8 बजे से मंदिर के बाहरी क्षेत्र में होने वाली विशाल भव्य भजन संध्या में संकटमोचन हनुमानजी महाराज की भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित होंगी। भजन संध्या में गुड़गांव निवासी नरेश सैनी(जूनियर लक्खा) एवं जयपुर निवासी कोमल शर्मा अपनी टीम के साथ हनुमान भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देंगे। देर रात तक चलने वाली इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्तों के उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा रही है। हनुमान जयंति पर 23 अप्रेल को मंदिर का मनमोहक फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे महाआरती के बाद हनुमानजी महाराज को 3100 किलो काजूकतली का महाभोग लगाया जाएगा। हनुमानजी के जन्तोत्सव पर 11 किलो का केक भी काटा जाएगा। महाआरती एवं महाभोग के बाद काजूकतली का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। हनुमान जयंति पर रात 8 बजे से श्री बालाजी सत्संग मण्डल के एसके खण्डेलवाल एवं टीम द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी। हनुमान जयंति महोत्सव के अवसर पर मंदिर पर विशेष सजावट के साथ नगर परिषद चौराहे से लेकर गोलप्याउ चौराहे तक भी विशेष सजावट व रोशनी की जाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES