जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित झालरा महादेव मंदिर के पास से माता जी का खेड़ा तिराहे तक बन रही सीसी रोड निर्माण करीब एक पखवाड़े से बंद होने के साथ सड़क की खुदाई कर देने से राहगीरों के साथ आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मगर फिर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है । हुरडा – बनेड़ा (एसएच 39-ए) को जयपुर कांकरोली स्टेट से जोड़ने के लिए RSRdC के अन्तर्गत बनाए जा रहे करीब छह सौ मीटर सी सी रोड निर्माण कार्य के धीमी रफ्तार से चलने के साथ ही विगत एक पखवाड़े से रोड निर्माण का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है साथ ही ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई कर के ऐसे ही छोड़ दिया गया है इस रास्ते पर सभी प्रमुख सरकारी दफ्तर पंचायत समिति, उपखण्ड कार्यालय, पुलिस थाना तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण इन विभागों में आने जाने वाले आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सबसे ज्यादा परेशानियां तो चिकित्सालय के बाहर खोद कर छोड़े गए रास्ते के कारण यहां पर आने वाले रोगियों के साथ एम्बुलेंस वालो को भी काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा है साथ ही ठेकेदार के पास और भी कार्य होने के कारण बिच में इस कार्य को छोड़कर के मुख्यमंत्री बजट घोषणा में बन रही बनेड़ा से महुआ तक बनने वाली सड़क के लिए कंकोलिया ग्राम में सी सी रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया वहां पर एक पट्टी निर्माण कार्य के बाद वहां पर भी काम को अधुरा छोड़ दिया गया वहां से यहा आकर के दो तीन दिन काम करने के बाद मजदूर होली से पहले ही अपने गांव चले गए जिसके बाद से निर्माण कार्य के ठप्प होने आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़क निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा पिछले माह पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई के दौरान लोगों द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी अब तक विभागीय अधिकारियों द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया ।
जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे पर स्थित माता का खेड़ा तिराहे पर मेगा हाइवे किनारे सड़क की खुदाई कर के छोड दिया गया है मेगा हाइवे पर दिनभर भारी वाहनों का आवागमन चलता है मेगा हाइवे किनारे खोदी गई सडक कभी भी किसी हादसे का सबब बन सकता है संबंधित ठेकेदार द्वारा खोद कर छोड़ी गई सडक के यहां पर कोई सुरक्षा या चेतावनी का बोर्ड लगाना भी मुनासिब नहीं समझा
इस बाबत आरएसआरडीसी के अधिषाशी अधिकारी को सड़क निर्माण की समस्या से अवगत करवाने पर अधिकारी पहले तो 31 मार्च तक सड़क निर्माण पुरा करवाने की बात कहते रहे मगर फिर भी अधुरा सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पाया अब अधिकारी यह कह रहे हैं कि ठेकेदार की लेबर त्योहार पर गई तो अभी तक वापस नहीं आई है जिसके कारण काम शुरु नहीं हो पा रहा है
संदीप झंवर
ए एक्स एन आरएसआरडीसी
भीलवाड़ा
यातायात व्यवस्था हुई ठप आमजन परेशान
सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत के साथ ही उपखण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर से भीलवाड़ा देवली मार्ग पर संचालित होने वाली नीजी बसों के साथ ही रोडवेज बसों का संचालन बस स्टैंड से बिल्कुल बंद हो जाने से आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण आमजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है ।