Homeबीकानेरमानसून की रखें पूर्व तैयारी, प्रभावी मॉनीटरिंग करें : सुराणा

मानसून की रखें पूर्व तैयारी, प्रभावी मॉनीटरिंग करें : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राजस्व अधिकारियों को बैठक में राजस्व कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया सहित सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व राजस्व अधिकारीगण रहे मौजूद

बजरंग आचार्य

चूरू। स्मार्ट हलचल|​जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।सुराणा ने कहा कि उपखंड स्तरीय अधिकारी मानसून की पूर्व तैयारी रखें तथा अपने क्षेत्र की सभी व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनीटरिंग ​करें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सुचारू संचालित करते हुए ग्रामीण विकास व नगरनिकायों के विभागीय बरसात से पहले पानी भराव क्षेत्रों के ​लिए संसाधन, कार्मिक उपलब्धता, पंप, मोटरें आदि सुचारू होना सुनिश्चित करें। बरसात के दौरान ​आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु फील्ड विजिट करें।

उन्होंने जिले में 24 जून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के आयोजन को लेकर उपखंड अ​धिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों के आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार करते हुए कार्ययोजना बनाएं।

उन्होंने राजस्व प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्व टीम को मुस्तैद रखें तथा राजस्व परिवादों के निस्तारण में त्वरितता बरतें। विभिन्न न्यायालयों में राजस्व से जुड़े परिवादों में प्राथमिकता तय करें तथा जवाब लगवाएं। प्रकरणों में रिपोर्टिंग सही हो। इसी के साथ राजस्व अर्जन को ​लेकर लक्ष्यों को प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि कार्यालय में ई-फाइल मॉड्यूल में ही फाइलें मूव करें तथा मशीनरी को ट्रेनिंग दें। इसी के साथ संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई व सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों की पेंडेंसी
समाप्त करें। अपने क्षेत्र में जनसुनवाई, रात्रि चौपाल आदि आयोजित करते हुए आमजन के परिवादों को सुनकर निस्तारित करें।

जिला कलक्टर ने राजस्व परिवादों, न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों, भू-रूपांतरण, भूमि अवाप्ति, भू— आवंटन, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण, आॅनलाइन विभाजन, सीमाज्ञान आवेदन, पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, ई-फाइल, राजस्व न्यायालय शाखा, राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के लंबित प्रकरण, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, रास्ता खोलो अभियान अंतर्गत रास्ता खुलवाने के प्रकरण, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों, पंजीयन में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति सहित राजस्व से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

एडीएम अर्पिता सोनी ने बैठक कार्यवाही का संचालन करते हुए दिशा- निर्देशों की समुचित पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने 23 जून से प्रस्तावित प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर कार्मिकों की ड्यूटी, परीक्षा केन्द्रों आदि को लेकर निर्देश दिए।

इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, राजगढ़ एसडीएम मीनू वर्मा, तारानगर एसडीएम राजेंद्र कुमार, रतनगढ़ एसडीएम रामकुमार वर्मा, सरदारशहर एसडीएम दिव्या, बीदासर एसडीएम अमीलाल, डीएलआर पवन तंवर, चूरू तहसीलदार अशोक गोरा, राजगढ़ तहसीलदार धीरज झाझड़िया, रतनगढ़ तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा, बीदासर तहसीलदार साक्षी पुरी, तारानगर तहसीलदार शुभम शर्मा, सुजानगढ़ तहसीलदार राजू देवी, सरदारशहर तहसीलदार रतनलाल, नायब तहसीलदार महेंद्र गहलोत सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES