किसानों को निशुल्क नैनो फर्टिलाइजर वितरित कर जानकारी दी
प्रमोद कुमार गर्ग
बीगोद कस्बे की सहकारी समिति में किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।जिसमें में किसानों को निशुल्क नैनोफर्टिलाइजर्स वितरित उसके बारे में बताया। सहकारी समिति के व्यवस्थापक सत्यनारायण गुर्जर ने बताया क्षैत्रिय मुख्य प्रबंधक बालू लाल कुमावत ने बताया किसानों को नैनो फर्टिलाइजर को काम में लेने से आधा लीटर नैनोफर्टिलाइजर्स से एक कट्टे यूरिया की पूर्ति हो जाती है। रबी की फसलों में यूरिया खाद के कट्टे की जगह नैनोफर्टिलाइजर्स का उपयोग करने से किसान व सरकार को भी बचत होती है। संगोष्ठी की अध्यक्षता सहकारी समिति के अध्यक्ष श्यामलाल सेन ने की। सेन कहा कि नैनो फटिलाईजर उपयोग करने किसानों को फायदे है। सगोष्ठी में करीब 30 किसान उपस्थित थे। क्षेत्र मैं आयोजित किसान संगोष्ठी में जोजवा 20 व सिगोली 25 किसान उपस्थित थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |