Homeराजस्थानअलवरपौधारोपण कर करें पृथ्वी का श्रृंगार - डॉ अरुण कुमार

पौधारोपण कर करें पृथ्वी का श्रृंगार – डॉ अरुण कुमार

धौलपुर । स्मार्ट हलचल|रोटरी क्लब धौलपुर सिटी द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आयोग के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार के मुख्य अतिथि में किया गया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बढ़ते तापमान को पौधारोपण के माध्यम से काम किया जा सकता है और पर्यावरण संतुलन को स्थापित करने में पौधा रोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से पृथ्वी का श्रृंगार किया जा सकता है, और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पौधे लगाकर पेड़ बनने तक अपने बच्चों की तरह उनकी सही प्रकार से देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए पौधारोपण सबसे अहम है इसलिए इस वर्ष क्लब प्रतिवर्ष की भांति पौधारोपण पर विशेष ध्यान देगी और आने वाले दिनों में नियमित पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। रोटेरियन अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि हमारा यह नैतिक दायित्व होना चाहिए कि हम न सिर्फ पौधा रोपण करें बल्कि उसकी सही प्रकार से देखभाल करें। वर्तमान समय में पौधारोपण सबसे महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि बढ़ते प्रदूषण के कारण ऑक्सीजन की कमी को पौधारोपण के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. निखिल अग्रवाल, डॉ. अनिल बंसल, अमन भार्गव, रजत मित्तल, बलवीर सिंह तोमर, सतीश शर्मा, रंजीत दिवाकर एडवोकेट उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES