बेटियों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर किया क्षेत्र में नाम रोशन
नारायणपुर ।स्मार्ट हलचल/उपखंड में स्थित श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा आयोजित बुनियादी शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को करवाए जा रहे सिलाई एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य परीक्षा का परिणाम शनिवार को सचिव सुनील कुमार शर्मा के निर्देशानुसार समिति अध्यक्ष वैद्य भवानीशंकर शर्मा, निदेशक मोनू शर्मा सहित परीक्षा नियंत्रक टीम द्वारा घोषित कर दिया गया है। संस्था द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के सपने को पूरा करने के लिए महिलाओं को दो माह के लिए सिलाई प्रशिक्षण एवं तीन माह के लिए ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण दिया गया था जिसकी प्रायोगिक परीक्षा करवाने के उपरांत परिणाम जारी कर दिया गया हैं। परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम रहा है। ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम बिलाली निवासी हेमा प्रजापत पुत्री दशरथराम प्रजापत ने प्रथम स्थान व ढाणी पण्डाला की, नारायणपुर निवासी सुमन सैनी पत्नी अशोक कुमार सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजपुरा मोहल्ला, नारायणपुर निवासी नीलम पत्नी अनूप प्रजापत ने प्रथम स्थान व ग्राम हरसोरा, तहसील बानसूर निवासी शर्मिला बानो पत्नी रफीक मोहम्मद ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया। संस्था द्वारा ब्यूटीपार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।