बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में एक महिला चोर ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे फरार हों गई । बाईपास रोड पर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में दोपहर करीब एक बजे घटी इस घटना में चोर महिला ने कॉस्मेटिक खरीदने के बहाने दुकान में प्रवेश किया। पार्लर संचालिका ममता सैनी ने बताया कि महिला ने कॉस्मेटिक का सामान देखने का बहाना बनाया। जब ममता का ध्यान बंटा,तो महिला ने मौके का फायदा उठाते हुए दुकान से मोबाइल फोन और बिक्री से प्राप्त लगभग 5 हजार रुपए चुरा लिए। चोरी का पता तब चला जब महिला बिना कोई सामान खरीदे दुकान से चली गई और बाद में मोबाइल व पैसे गायब मिले। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक महत्वपूर्ण खुलासा हुआ। फुटेज में देखा गया कि महिला का एक साथी बाइक लेकर दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा था। चोरी के बाद महिला उसी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गई। हालांकि अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। स्थानीय लोग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।