अनिल कुमार
जिला ब्यावर
स्मार्ट हलचल| ब्यावर शहर में स्टेशन रोड स्थित होटल दिल्ली इन के एक कमरे से एक व्यक्ति का शव नग्न अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र के गोटन थाना अंतर्गत समपुरन गागुरा निवासी शिवराम सिंह राठौड़ (40 वर्ष), पुत्र सुरजन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
होटल के रिसेप्शनिस्ट देवेंद्र के अनुसार, शिवराम सिंह 11 दिसंबर को सुबह करीब 11:40 बजे होटल पहुंचे थे और एक कमरा बुक किया था। उन्होंने पहचान पत्र के रूप में 8 जुलाई 2025 का पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था। शिवराम ने खुद को गुजरात से बताया और कहा कि वे रास सीमेंट प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के सिलसिले में ब्यावर आए हैं।
रिसेप्शनिस्ट ने आगे बताया कि 11 दिसंबर को दोपहर में बाहर घूमने के बाद शिवराम शाम को शराब की बोतल लेकर कमरे में गए और वहीं पी। 12 दिसंबर को पूरे दिन कमरे से कोई हलचल नहीं हुई। शाम को जब किराया लेने के लिए स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे से दुर्गंध आने पर दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया, जहां शिवराम नग्न अवस्था में अचेत पड़े मिले।
सूचना मिलते ही होटल मालिक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग की। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक शराब सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और होटल के रिकॉर्ड तथा सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है। इलाके में इस घटना से चर्चा का माहौल है।


