दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)|स्मार्ट हलचल| भाजपा अजमेर देहात ने 13 अगस्त को होने वाली विधानसभा स्तरीय तिरंगा रैली के लिए ब्यावर प्रभारी के रूप में जिला उपाध्यक्ष व टांकावास सरपंच विजय प्रताप सिंह शक्तावत को नियुक्त किया है। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता व आमजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।


