सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में रवजवार रात्रि को हुई बारिश के चलते एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए, जिसके चलते बड़लियास क्षेत्र में सिंहपुरा से सारण मार्ग बाधित हो गया, यहां बेड़च नदी दो से तीन फीट तक पुलिया पर चलने के कारण आवागमन बंद है । वही पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई । दूसरी ओर बड़लियास बरूंदनी मार्ग पर भी बेड़च पुलिया के बराबर पानी चल रहा है, जिससे कभी भी पानी पुलिया पर आ सकता है ।