बीगोद@ स्मार्ट हलचल/बीड का खेड़ा गांव को ग्राम पंचायत बनाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। बीड का खेड़ा गांव वर्तमान में मुकुंदपुरिया ग्राम पंचायत में शामिल है। जिसको गोपालपुरा ग्राम पंचायत में शामिल करना प्रस्तावित है। ग्रामीण मनवेश पारीक, राजेश पारीक ने बताया की बीड का खेड़ा गांव को गोपालपुरा पंचायत में शामिल करने पर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीण बीड का खेड़ा को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का कहना है की बीड का खेड़ा को ग्राम पंचायत नही बनाया जाता है तो मुकुंदपुरिय ग्राम पंचायत में ही यथावत रखा जाएं।
इस दौरान भोपाल पारीक, कैलाश पारीक, श्याम पारीक, दिनेश पारीक, सूर्यप्रकाश पारीक, गोपाल पारीक, राजेंद्र पारीक, भंवर सुखवाल, देवी लाल सुखवाल, गोपाल सुथार, शंकर रैगर, अक्षय रैगर में मौजूद रहे।