भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में एक तरफ त्योहारी सीजन चल रहा है । बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है । वही इस भीड़भाड़ का फायदा उठाकर बदमाश एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए । यानी यह कहा जा सकता है जब व्यस्त इलाके में ही आमजन सुरक्षित नही है तो फिर दूसरी बात क्या करे । शहर में बदमाश बेलगाम हो रहे है और त्योहार की खुशियों पर पानी फेर रहे है । पुलिस द्वारा हालाकी अपराधियो को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन फिर भी बदमाश पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे है । भीमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात लूट की एक वारदात को बाइक सवार दो लुटेरों ने अंजाम दिया । जहां सेवा सदन रोड पर स्कूटी सवार महिला का दो बाइक सवार पर्स छीनकर भाग निकले । आर के कॉलोनी निवासी मोनिका जैन खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी उनके पति भी उनके साथ थे लेकिन वह अलग वाहन पर थे । जब बाजार से वापस निकल रहें थे तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश महिला का पर्स लेकर फरार हो गए महिला हो हल्ला मचाती उससे पहले ही बाइक सवार आंख में धूल झोंककर रफूचक्कर हो लिए । पर्स में आई फोन, बीस हजार रु नकद, जरूरी दस्तावेज और अन्य कीमती सामान थे । लूट की इस वारदात के बाद दंपती सहमे गए और पुलिस गश्त व्यवस्था पर भी खेद प्रकट किया । लूट की इस घटना का मामला भीमगंज थाने में दर्ज करवाया है और पुलिस मामलें की जांच कर रही है ।