Homeभीलवाड़ाजहाजपुर विधानसभा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया संवाद

जहाजपुर विधानसभा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया संवाद

Beneficiaries of Jahazpur Assembly

(आज़ाद नेब)

स्मार्ट हलचल/जहाजपुर/विकसित भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जहाजपुर विधानसभा के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलुन्द के खेल मैदान मैं आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने क्षेत्र से आए हुए हजारों लाभार्थियों को संबोधित किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभी से वर्चुअल संवाद किया।

विधायक गोपीचंद मीणा ने स्वागत उद्बोधन दिया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। जहाजपुर विधानसभा में डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास में गति का आश्वासन प्रदान किया।

कार्यकम में उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, पीपलून्द सरपंच एवम् जिला महामंत्री भाजपा वेदप्रकाश खटीक, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, जहाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा पूर्व उप प्रधान मोहन सिंह कानावत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टाक, शक्करगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह कानावत, मंडल अध्यक्ष कोटड़ी प्रहलाद सेन आदि ने भी संबोधन किया।

उपखंड अधिकारी दामोदर, उपखंड अधिकारी कोटडी मोखम सिंह, तहसीलदार राजीव बड़गुर्जर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्कर राज मीणा, सहायक अभियंता संजय मोदी, पशु चिकित्सक शैतान सिंह मीणा आदि अधिकारी कर्मचारी और हजारों व्यक्ति उपस्थित थे। विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह राणावत ने किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES