जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के रतनगढ़ ब्लॉक की लोहा व लूंछ ग्राम पंचायत में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविरों का किया अवलोकन, देखी व्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश, लाभार्थियों से किया संवाद, लोहा में किया पौधरोपण
बजरंग आचार्य
चूरू। स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिले की रतनगढ़ ब्लॉक की लोहा व लूंछ ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविरों का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों का निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिविर में लाभार्थियों से संवाद किया तथा लोहा में पौधरोपण किया।
उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ त्वरित और पारदर्शी ढंग से मिले। शिविर में 16 से अधिक विभागों की 63 से अधिक सेवाओं का लाभ मिल रहा है। कोशिश करें कि शिविर में आने वाले आमजन की परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि करें तथा शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रयास करें कि किसी भी लाभार्थी को अनावश्यक दौड़-भाग नहीं करनी पड़े।
शिविर में दी जा रही सेवाओं का लिया जायजा
इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शिविरों में विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया तथा मौजूद आमजन से उनकी परिवेदनाएं सुनकर मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिविर स्थल पर राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, जलदाय, विद्युत सहित उपस्थित विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
निरीक्षण के पश्चात जिला कलक्टर ने लोहा ग्राम पंचायत मुख्यालय शमशान भूमि में व्यापक स्तर पर किए गए पौधरोपण का निरीक्षण किया तथा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से अधिकाधिक वृक्ष लगाने और उनकी नियमित देखरेख करने का आह्वान किया।
इसी के साथ उन्होंने ड्रेनेज से गंदे पानी के बेहतर उपयोग हेतु व्यवस्थित किए सिस्टम का अवलोकन किया।
इस दौरान तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा, बीडीओ जगदीश व्यास, लूंछ सरपंच संपत लाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी आनंद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी तिलोक चंद सरावग सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।
विभिन्न सेवाओं का आमजन को मिला लाभ
लूंछ में आयोजित शिविर में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग द्वारा 07 पट्टे, 40 प्रॉपर्टी पार्सल, 03 जन्म प्रमाण —पत्र, 01 मृत्यु प्रमाण—पत्र, 01 विवाह प्रमाण—पत्र, 20 पेंशनरों का सत्यापन किया गया। इसी के साथ राजस्व विभाग द्वारा नामांतकरण, सीमाज्ञान सहित प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
लोहा में आयोजित शिविर में स्वामित्व योजना अंतर्गत 11 पट्टे व प्रॉपर्टी पार्सल, सीमाज्ञान के 07 प्रकरण, कुर्रेजात रिपोर्ट के 02, नामांतरण के 15, रास्ते के 08, आपसी सहमति से बंटवारे के 09, राजस्व रिकॉर्ड शुद्धियों के 12 प्रकरण निस्तारित किए गए।