Benefits of each plan
समदड़ी (बालोतरा)
पंचायत समिति समदड़ी की ग्राम पंचायत सावरडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर में आने वाला हर नागरिक योजनाओं से लाभान्वित हो सुनिश्चित करने के निर्देश दिए इस दौरान तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा विकास अधिकारी मांगीलाल नायल भी मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी मांगीलाल नायल ने शिविर में सभी विभागों द्वारा लगायी गयीं स्टॉल्स का निरीक्षण कर पंजीकरण प्रक्रिया एवं योजना की जानकारी के सम्बंध में किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित कर योजनाओं की जानकारी सभी विभागों द्वारा प्रदान की जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को योजना में पात्रता को बैनर के माध्यम से डिस्प्ले करने के सम्बंध में निर्देश दिये जिससे आमजन पात्रतानुसार योजना का लाभ उठा सके तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों एवं योजना के बारे में किसानों को दी जानकारी, सर्वे, लैण्ड सीडिंग के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को अधिक सजगता से कार्य करने को कहा। शिविर में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव के डेमो के बारे में जानकारी दी सम्बंधित कार्मिकों को किसानों के मध्य योजना के अधिकाधिक प्रचार करने को कहा सहायक विकास अधिकारी करनराम पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के माध्यम से साझा करवाते हुए जानकारी दी शिविर में आये लाभार्थियों की आवश्यक औपचारिकताएं शिविर में ही पूर्ण की जायें जिससे आमजन को विभिन्न विभागों में चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े
प्रचार रथ का हुआ स्वागत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के क्रम में पंचायत समिति समदड़ी की ग्राम पंचायत सावरडा में पहुंचे प्रचार रथ (एलईडी वैन) का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया एवं विजेताओं व शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भागीदारों को अभिनंदन पत्र और मोमेंटो देकर समानित किया गया इस दौरान तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा ,नोडल अधिकारी मांगीलाल नायल, सहायक विकास अधिकारी करनाराम पटेल , चिमनाराम चौधरी ,ग्राम विकास अधिकारी आम सिंह भायल ,सिडिपियो भीमाराम ,सरपंच शैल सिंह ,एएनएम लीला देवी ,उपसरपंच सहित समस्त वार्ड पंच पूर्व सरपंच आम्ब सिंह , ठाकुर केसर सिंह , मानाराम मालवी , अचलाराम तरक , डायाराम बावरी, बुधाराम नाई भेराराम भूति ,केलाराम साहूकार, देवाराम साहूकार पकाराम भील विशन सिंह राजपूत ,विजय सिंह राठौड़ सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे