Homeराजस्थानजयपुरसरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत दिव्यांगों को लाभ मिलना चाहिए -...

सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत दिव्यांगों को लाभ मिलना चाहिए – विधायक राजेंद्र गुर्जर

—->अंत्योदय सेवा शिविर में लाभार्थियों को सहायता उपकरण मिलने पर चेहरे खिले।

महेंद्र कुमार सैनी

नगर फोर्ट: स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर अंत्योदय सेवा शिविर का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन रविवार को कृषि ऑडिटोरियम टोंक में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में पिंजरा पोल गौशाला जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंत्योदय सेवा शिविर का जिला स्तरीय समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें और इसमें श्रमिकों , स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री शहरी आवास की प्रथम किस्त , दस्तकारी को ब्याज अनुदान ,दिव्यांगों को स्कूटी ,ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी आदि उपकरण दिए गए साथ ही मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना ,स्वनिधि योजना, आयुष्मान बाल संभल योजना, मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र योजनाओं का शुभारंभ किया गया टोंक में आयोजित कार्यक्रम में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगों को हर संभव मदद की जाए और सभी दिव्यांग जनों को सरकार की योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए व सभी का दायित्व है कि हम सभी को मिलजुल कर दिव्यांगजनों को उनकी योजनाओं का लाभ मिले इसलिए इनको हर संभव मदद की जानी चाहिए और इनको समान अवसर समान अधिकार देकर मुख्य धारा में लाने का प्रयास हमारी सरकार भी कर रही है ।वहीं निवाई विधायक राम सहाय वर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए हमारी सरकार शत प्रतिशत है और नई भर्तियों से युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं साथ ही निजी क्षेत्र में युवा शक्ति को तैयार किया जा रहा है इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ .सौम्या झा, एडीएम रामरतन सोकरिया, सीईओ परशुराम धानका ,समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक धर्मराज प्रतिहार, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बेरवा, दिव्यांगजन कल्याण समिति के सचिव शंभू दयाल बेरवा ,उप सचिव अशोक कुमार सैनी उनियारा ,मुकेश सैनी अलीगढ़, पवन पारीक उनियारा ,साथ ही इस दौरान अनेक लाभार्थी व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES