ग्राम विकास अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण
थांवला। लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/
ग्राम पंचायत बड़ीघाटी में गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार दायमा ने पदभार ग्रहण किया। डीडवाना जिले से स्थानांतरण होकर यहां आए दायमा की सरपंच लौंगा देवी की मौजूदगी में स्थायी ज्वाइनिंग पर वार्ड पंचों ने खुशी जाहिर की। पदभार ग्रहण के बाद ग्राम विकास अधिकारी दायमा ने कहा कि बेहतर सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र के विकास को नई गति देने का प्रयास किया जाएगा। दायमा ने प्राथमिकता वाले कार्यों पर चर्चा की और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को शीघ्र समाधान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र को एक विकसित और स्वच्छ क्षेत्र के रूप में स्थापित करना, सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना है। इस मौके पर पूर्व सरपंच शंकरलाल बंजारा, उप सरपंच शिवजीराम गुर्जर, कनिष्ठ सहायक कैलाश जनागल,
महावीर सिंह, मुकेश लौरा, राजू जाखड़ ने ग्राम विकास अधिकारी का स्वागत किया।