✍️राकेश मीणा
काशीपुर, 21 जनवरी 2026।स्मार्ट हलचल|सचिव, संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम विभाग दीपक कुमार ने विकास खण्ड भागार में आयोजित “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय और गंभीरता के साथ कार्य करें।
सीएम घोषणाओं और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
सचिव श्री कुमार ने मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें तेजी से पूर्ण किया जाए। वहीं, जो योजनाएं शासन स्तर पर लंबित हैं, उनकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत की जाए, ताकि उनका समयबद्ध समाधान हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय पर निस्तारण अनिवार्य
सचिव ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर संवाद कर समस्या का संतोषजनक समाधान किया जाए, ताकि जनता का प्रशासन पर भरोसा मजबूत हो।
जलभराव की समस्या के समाधान पर जोर
नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए सचिव ने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए बेहतर ड्रेनेज प्लान तैयार कर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव आम जनता के लिए बड़ी परेशानी बनता है, इसलिए इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए।
ग्रामीण योजनाओं पर विशेष फोकस, गांव-गांव जाकर संवाद के निर्देश
सचिव श्री कुमार ने अधिकारियों को ग्रामीण उन्मुख योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “प्रशासन गांव के तहत गांव में” अभियान के अंतर्गत अधिकारी गांव-गांव जाकर “सरकार जनता के द्वार, जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर लगाएं और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करें।
शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सामाजिक सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता
सचिव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, पशुपालन, सिंचाई, सड़क और सामाजिक सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनता और जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
विद्यालयों में शौचालय मरम्मत का अल्टीमेटम
जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए सचिव ने कहा कि सभी विद्यालयों में खराब या बंद शौचालयों की मरम्मत कर 08 मार्च (अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस) से पूर्व उन्हें सुचारू रूप से चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित विद्यालय वातावरण बालिकाओं की शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
‘मेरी योजना’ पुस्तक पढ़ने की अपील
सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा प्रकाशित “मेरी योजना” पुस्तक में विभिन्न विभागों की योजनाओं और उनका लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। यह पुस्तक सरकार की विभिन्न विभागीय वेबसाइट्स पर उपलब्ध है और आम जनता को इसे पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
प्रमुख योजनाओं की विस्तार से समीक्षा
बैठक के दौरान सचिव ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, एनयूएलएम, स्वयं सहायता समूहों की स्थिति, उनकी आय में हुए परिवर्तन, मनरेगा, सिंचाई योजनाएं, जल जीवन मिशन (हर घर नल) सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
अधिकारियों को नवाचार और सरलीकरण पर काम करने के निर्देश
सचिव श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार लाएं और प्रक्रियाओं को सरल बनाएं, ताकि जनता को लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि “सर्वजन हिताय” की भावना के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदोला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।













