सांवर मल शर्मा
आसींद 22 अप्रैल । पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के कारण सकल हिंदू समाज में रोष व्याप्त है इसी के तहत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं सकल हिंदू समाज के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार दोपहर लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर पर एकत्रित होकर हाथों में तख्तिया लिए हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर को महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।
वही ज्ञापन का वाचन बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश तंवर के द्वारा किया गया ज्ञापन में बताया कि विगत 11 अप्रैल को बंगाल में हिंदू परिवारों पर हुए अत्याचार आगजनी एवं महिलाओं पर अत्याचार करने से संपूर्ण भारत के सकल हिंदू समाज में रोष व्याप्त है बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा आए दिन हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं वही चार सूत्री प्रमुख मांगों में ज्ञापन में बताया कि बंगाल में अविलम राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, बंगाल में हुई हिंसा की जांच एनआईए के द्वारा करवाई जाए दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए एव कानून व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दी जाए बांग्लादेशी एवं रोहिगिया की पहचान कर उन्हें निष्कासित किया जाए बांग्लादेश की सीमा से सटे हुए सीमावर्ती सेक्टर पर तारबंदी करवाई जाए जिससे अवैध घुसपैठ पर रोकथाम हो सके एवं इस प्रकार के अत्याचार पर लगाम लगाई जा सके विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी सहित सकल हिंदू समाज के गणमान्य नागरिक मौके पर उपस्थित थे ।