Homeभीलवाड़ाबेपरवाहों की पुलिस कर रही “परवाह”

बेपरवाहों की पुलिस कर रही “परवाह”

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 थीम “परवाह” के तहत जिले से गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो पर नाकाबन्दी कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 थीम “परवाह” तक कार्यक्रम के तहत एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिले से गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो पर पडने वाले 19 पुलिस थानों के 21 ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित स्थानों व नाकाबन्दी पोईन्टों पर सम्बधित थानाधिकारी अधिकारियों द्वारा साजो-सामान सहित प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर 4-4 घण्टे की नाकाबन्दी की जा रही है। नाकाबन्दी के दौरान तेजगति, बिना हैलमेट, बिना सील्ट बैल्ट, मोबाईल पर बात करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाया जा रहा है। नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाहीयॉ व जन जागरूकता अभियान :- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 थीम “परवाह” के तहत जिले के करीब 19 पुलिस थानों क्षैत्रों (थाना हनुमान नगर में बालाजी तिराहा, थाना बिजौलिया में शक्करगढ चौराहा, थाना गुलाबपुरा में 29 मील चौकी व जिंक कॉलोनी के पास लौहारिया गाडी, थाना रायला में पुलिस थाने के सामने, थाना माण्डल में धुलखेडा व धुवाला गौरासी खेडा तिराहा, थाना पुर में एन0एच0 48 पुलिया के नीचे, थाना हमीरगढ में एन0एच0 48 ग्रीन प्लाजा के सामने, थाना मंगरोप गुवारडी नाला से मण्डपिया तिराहा के बीच, थाना शभुगढ में जयनगर तिराहा, थाना शाहपुरा में चम्बल चौराहा केकडी रोड, थाना पण्डेर में सावर तिराहा, थाना फुलियाकला में सरसुन्दा चौराहा, थाना जहाजपुर में माताजी के मन्दिर के सामने, थाना आसीन्द में महाराजपुरा तिराहा, थाना माण्डलगढ में लाडपुरा चौराहा, थाना बिगोद में थाने के सामने, थाना सदर में कोटडी चौराहा, थाना गंगापुर में कबीर खेडा चौराहा, थाना कारोई में उप तहसील के सामने नाकाबन्दी पोईन्ट व जिले में ब्लैक स्पॉट पोईन्ट व दुर्घटना संभावित पोईन्टों पर) में दिनांक 16.01.2025 तक तेजगति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ 01 कार्यवाही, बिना हैलमेट वालों के खिलाफ 65 कार्यवाही, मोबाईल पर बात करन वालों के खिलाफ 03 कार्यवाही, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ 32 कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 07 कार्यवाही, बिन सील्ट बैल्ट केे वाहन चलाने वालों के खिलाफ 155 कार्यवाही व अन्य वाहनों चालकों के खिलाफ 1158 कार्यवाही सहित कुल 1421 कार्यवाही की जा चुकी है। जिले में संचालित इन्टसेप्टर वाहन द्वारा भी तेजगति के 656 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिससें जिले में दुर्घटना सम्बधी घटनाओं में कमी आई है। साथ ही जिले के नागरिकों व आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी गई। भीलवाडा शहर में भी प्रतिदिन अलग-अलग अभियान चलाया जाकर एम वी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिले में पुलिस थाना गुलाबपुरा द्वारा अब तक सबसे अधिक 299 कार्यवाहीयॉ की गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES