बेरा l भेरूलाल गुजेर
जिसमें भेरू खेड़ा चरागाह भूमि विकास समिति के अध्यक्ष रामपाल भील की अध्यक्षता में ग्रामीणों महिला एवं पुरुषों को प्रकृति में पक्षियों की उपयोगिता स्थान और महत्व के बारे में बताया। तथा तालाब और नाड़ी सूखने के कारण इन को बचाने के लिए परिंडे बांधे गए। लगातार उनकी देखरेख एवं खाली नहीं हो ऐसा संकल्प लिया।
फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के रामस्वरूप शर्मा एवं रामपाल भील, शिव सिंह, गोपाल शर्मा ,प्रेम देवी आदि उपस्थित थे।
बालेसरिया ग्राम पंचायत के भेरू खेड़ा ग्राम के चारागाह भूमि पर पक्षी गणना सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ
