भेरू लाल गुर्जर
बनेड़ा ब्लॉक पीयू सेंटर की बैठक गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरा में रखी गई बैठक के संयोजक शंकर लाल धोबी प्रधानाध्यापक ने सभी राजकीय कर्मचारियों को बैठक में बुलाकर विद्यालय में शैक्षाणिक गतिविधियों पूर्ण प्रारंभ किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए राज्य में कन्टेन्टमेंट जोस के बाहर के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अभिभावकों के स्वीकृति उपरान्त स्वैच्छिक रूप से विद्यालय आकर अध्यापकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने की अनुमति प्रदान की गई थी प्रासगिक पत्र s.o.p. की प्रति संकल्प कर निर्देशित किया जाता है कि s&op में वाणित निर्देशों के अनुरूप समस्त माध्यमिक उच्च विद्यालय के विद्यालय राजकीय विद्यालय में पूर्ण प्रारंभ किए जाने के संबंध में बैठक पर दिशा निर्देश दिए की कोविड-19 की पूरी पालना करते हुए छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को भी पूरी जिम्मेदारी निभानी है कि मास्क एवं सेनीटाइजर एवं 2 गज दूरी की पालना करते हुए बताया कि हर कक्षा में भी हर छात्रों को शिक्षकों की जिम्मेदारी हैं कहीं बच्चे खांसी जुकाम एवं किसी भी तरह की कोई समस्या मिले तो तुरंत इलाज हेतु एडमिट करवाया जाए सभी स्टाफ एवं अभिभावक इस पर ध्यान रखें कोविड-19 की समीक्षा बैठक में सभी राजकीय कर्मचारी गण सचिव पटवारी ग्राम सेवक विद्यालय स्टॉप एवं बाहर से आए हुए सभी अभिभावक उपस्थित थे l
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |