बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बनेड़ा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र में बारिश का पानी अस्पताल में भरा रहने के कारण मरीज परेशानियां झेल रहे है । बार-बार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को कहने के बाद भी सुनवाई नही हो रही है । अधिकारियों का सुस्त रवैया ऐसा है की यहां आकर तक नहीं देखते हैं मरीज चाहे परेशान होते रहे । बेरा उप स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को बारिश की वजह से हॉस्पिटल ग्राउंड एवं आगे चौक में पानी ही पानी भर जाने के कारण मरीज को अस्पताल में आने-जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कीचड़ में फिसल कर गिर रहे हैं लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है । कंपाउंडर मनफूल सेन ने बताया कि अस्पताल में कीचड़ एवं पानी भरा रहने के कारण मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनप्रतिनिधियों को भी बताया है लेकिन केवल आश्वासन ही देते हैं समस्या का समाधान नहीं हो रहा है गांव का गंदा पानी हॉस्पिटल में भरा हुआ है जिससे मच्छर एवं कहीं बीमारियां पनप रही है ।