Homeभीलवाड़ाबेरहम लोग मरने को छोड़ गए दो दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची...

बेरहम लोग मरने को छोड़ गए दो दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची को, घर के बाहर कंबल में लिपटी रोती बिलखती मिली

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । एक घर के बाहर नवजात बच्ची मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। कोई अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर इस बच्ची को कंबल में लपेटकर पास में दूध की बोतल रखकर चला गया । घर वालों ने जब घर के बाहर बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो बाहर निकाल कर देखा, एक मासूम कंबल में लिपटी नजर आई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को अस्पताल में चेकअप के लिए एडमिट कराया। मामला मंडल थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव का है। यहां पशु चिकित्सालय के सामने कैलाश बलाई के मकान के बाहर सोमवार दोपहर बाद एक अज्ञात नवजात बच्ची मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । मकान मालिक ने जब नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा, एक मासूम कंबल में लिपटी हुई थी । उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को हॉस्पिटल एडमिट करवाया। हेड कांस्टेबल शिवलाल ने बताया कि सोमवार दोपहर पशु चिकित्सालय के सामने एक मकान के बाहर मासूम बच्ची मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक नवजात कंबल में लिपटी हुई थी, इस बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भगवानपुरा हॉस्पिटल लेकर आए।डॉक्टर द्वारा इसका चेकअप करने के बाद इसे भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया, फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। इस मकान के बाहर इसे कौन महिला या पुरुष छोड़कर गया इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। भगवानपुरा हॉस्पिटल के डॉक्टर गजानंद वर्मा ने बताया कि बच्ची का जन्म 2 दिन पहले हुआ है और बच्ची का वजन 2 किलो 500 ग्राम है। बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है , इसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया है । भीलवाड़ा लाने पर पर मासूम को एनआईसीयू वार्ड में डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES