पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में सोमवार को एक युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की माने तो युवक बेरोजगार था और ये ही वजह सुसाइड की हो सकती है। हालांकि परिजनों ने अभी कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है। प्रताप नगर थाने के एएसआई जानकी लाल ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि बाबाधाम रोड क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां राजेश ब्यावट 26 ने मकान के एक कमरे में चुन्नी का फंदा गले में डालकर पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा। प्रथमदृष्टया सामने आया है कि युवक बेरोजगार था। पूर्व में वह फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन कई दिन से वह काम पर नहीं जा रहा था। हालांकि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।


